दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीता, चुनी बल्लेबाज़ी

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा। यह मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेवन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फाफ डु प्लेसी आज मैच नहीं खेल रहे हैं। चेन्नई की टीम अभी तक आईपीएल में बहुत प्रभावशाली नजर नहीं आई है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम बिल्कुल बदले हुए अंदाज में दिख रही है। चेन्नई के बल्लेबाज अभी तक चल नहीं पाए हैं। वहीं, इस मैच में उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की उपलब्धता भी संदिग्ध है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में चेन्नई की कप्तानी संभालेंगे?

DC की प्लेइंग इलेवन
1. केएल राहुल 2. जैक फ्रेजर मैक्गर्क 3. अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) 4. अक्षर पटेल (कप्तान) 5. ट्रिस्टन स्टब्स 6. समीर रिजवी 7. आशुतोष शर्मा 8. विपराज निगम 9. कुलदीप यादव 10 मिचेल स्टार्क 11. मोहित शर्मा

इंपैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवाना फरेरा, त्रिपूर्ण विजय

CSK की प्लेइंग इलेवन
1. डेवन कॉन्वे 2. रचिन रविंद्र 3. ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान) 4. विजय शंकर 5. रविंद्र जडेजा 6. एमएस धोनी (विकेटकीपर) 7. आर अश्विन 8. नूर अहमद 9. मुकेश चौधरी 10 खलील अहमद 11. मथीशा पथिराना
इंपैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटि, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, नाथन एलिस

दिल्ली को झटका, चेन्नई के लिए गुड न्यूज
चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम में दो बदलाव किए हैं। डेवन कॉन्वे को जेमी ओवरटन और राहुल त्रिपाठी की जगह मुकेश कुमार को मौका दिया गया है। वहीं, दिल्ली की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि फाफ डु प्लेसी आज मैच नहीं खेल रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीत लिया है। अक्षर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

  • Related Posts

    यश ठाकुर नहीं करते ये गलती तो 28 रनों पर ही खत्म हो जाती पारी, किस्मत के धनी थे अभिषेक शर्मा

    नई दिल्ली किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है…ये पंक्ति सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पर बिल्कुल फिट बैठती है। शनिवरा, 12 अप्रैल की रात बाएं हाथ के…

    आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया

    जयपुर आईपीएल 2025 में आज भी डबल हेडर है। दिन के पहले मुकाबले में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है। यह मैच जयपुर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *