बिल गेट्स ने Microsoft के 50 साल पूरे होने पर शेयर की पुरानी फोटो

माइक्रोसॉफ्ट को 50 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर कंपनी के को-फाउंडर बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर कुछ मेमोरी शेयर की हैं। यहां उन्होंने कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं। इसमें उन्होंने लिखा, ‘दुर्भाग्यवश, मैं कभी भी खुद को ‘कूल’ महसूस नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट के शुरुआती दिनों में मैं ऐसा ही था।’ गेट्स ने साल 2000 तक कंपनी के CEO के रूप में सेवाएं दी हैं। वह खुद इन फोटोज को अजीब बताते हैं।

बिल गेट्स ने कंपनी के लिए मैसेज लिखा, ‘हैप्पी 50वां जन्मदिन, माइक्रोसॉफ्ट। शुक्रिया यादों और अजीब फोटो शूट्स के लिए।’ माइक्रोसॉफ्ट के इस खास मौके पर कंपनी के सभी सदस्यों ने अलग-अलग तरीके से बधाई संदेश दिया है। इसमें बिल गेट्स, स्टीव बाल्मर और मौजूदा सीईओ सत्य नडेला शामिल हैं। इसमें तीनों से एक शानदार बातचीत भी शेयर की है। इसमें Microsoft के AI असिस्टेंट Copilot के द्वारा फीचर किया गया है।

गेट्स ने की मजेदार बात
इस रीयूनियन से सभी ने पुराने पलों को याद किया। साथ ही टेक-फॉरवर्ड मूमेंट पर भी चर्चा की। नडेला ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक क्लिप भी शेयर की है। इस बातचीत में कई अहम चीजों पर बातचीत की। जब AI ने अपनी नज़र तीनों टेक दिग्गजों की ओर मोड़ी, तो बिल गेट्स पर एक मज़ेदार तंज कसा गया, ‘अब बिल, तुम्हारी वो सोचती हुई सीरियस नजर तो बहुत मशहूर है, लेकिन क्या कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारा ये ‘सोचने वाला चेहरा’ AI को डराता होगा? ऐसा लगता है जैसे वो ‘ब्लू स्क्रीन’ का इंतजार कर रहा हो!’

बिल गेट्स ने की बात
बिल गेट्स ने भी मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘उम्मीद तो है! क्योंकि अब बस यही तो बचा है मेरे पास, जब AI इतनी तेज हो रही है। मेरी यही सोचती हुई नजर और आलोचना करने की आदत मुझे अलग बनाती है।’ इस पर Copilot ने तारीफ करते हुए कहा,’और वाकई, आपकी वो नजर काफी प्रभावशाली है, बिल!’ इसके बाद स्टीव बॉलमर भी अपनी हाजिरजवाबी दिखाते हुए बोले, ‘Copilot, क्या तुम कभी इनकी आलोचना कर पाओगे?’

बातचीत एक प्यारे अंदाज में खत्म हुई, जब Copilot ने टोस्ट उठाते हुए कहा, ‘आने वाले 50 सालों की नई खोजों और रोमांच के नाम – चीयर्स!’ बिल गेट्स ने भी मुस्कुराते हुए फौरन जोड़ा, ‘AI के लिए इसका मतलब क्या होता है? क्या ये पीता भी है?’ इस पूरी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया गया है।

  • Related Posts

    पीएल कैपिटल ने पहले निफ्टी को लेकर 27,041 का टारगेट रखा था, अब बढ़ा कर 27590 किया

    मुंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को शानदार तेजी आई है. जबकि मंडे को स्‍टॉक में हॉलिडे है. इस बीच, ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लिलाधर (PL Capital) ने अनुमान लगाया है कि…

    Repo Rate Cut: क्या आपको मिल रहा है इसका फायदा? – CA Aayush Garg की सलाह आपके लिए ज़रूरी है

    नई दिल्ली CA Aayush Garg, एक वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट, क्वालिफाइड CS और CMA हैं, और साथ ही एक Gold Medalist भी हैं। फाइनेंस और टैक्सेशन के क्षेत्र में उनका अनुभव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *