दिवंगत मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में पहुंचे कई सितारे

मुंबई

दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की प्रार्थना सभा आज रविवार, 6 अप्रैल 2025 को मुंबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में आयोजित की गई है। प्रार्थना सभा में एक-एक कर इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हो रहे हैं। अभिनेता का निधन शुक्रवार की सुबह हुआ था, जिनका अंतिम संस्कार बीते दिन यानी 5 अप्रैल को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।

मनोज की प्रार्थना सभा में पहुंचे ये सितारे
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में अभिनेता की पत्नी शशि भी नजर आईं। इस दौरान वह काफी भावुक दिख रही थीं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता विंदु दारा सिंह भी प्रार्थना सभा में पहुंचे। साथ ही अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मनोज की प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे।

एशा देओल-फरहान अख्तर भी आए नजर
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में अभिनेत्री एशा देओल भी पहुंचीं। इस दौरान वह मनोज के परिवार के सदस्यों से बातें करती भी नजर आईं। वहीं, अभिनेता और निर्माता फरहान अख्तर भी प्रार्थना सभा में पहुंचे। दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का परिवार भी मनोज की प्रार्थना सभा का हिस्सा बना।  

प्रेम चोपड़ा और राकेश रोशन
मनोज कुमार की प्रार्थना सभा में प्रेम चोपड़ा भी पहुंचे। वहीं, राकेश रोशन भी अपनी पत्नी रिंकी के साथ पहुंचे।

  • Related Posts

    अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- मैं अपनी मर्यादा भूल गया

    मुंबई अनुराग कश्यप उस समय विवादों में घिर गए जब ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने उनकी फिल्म ‘फुले’ में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई। मामला तब और बढ़ गया जब…

    सीधे OTT पर रिलीज होगी माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’

    मुंबई माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की इस फिल्म में रूह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *