फर्जी डॉक्टर्स को ढूंढने चलेगा अभियान, सीएम डॉ मोहन यादव ने दिए निर्देश

भोपाल

मध्य प्रदेश के दमोह में फर्जी डॉक्टर्स द्वारा मरीजों के ऑपरेशन करने और उससे हुई मौतों के बाद अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोई भी फर्जी डॉक्टर प्रेक्टिस नहीं कर सके ऐसे डॉक्टर्स को पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

दमोह के मिशन हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर्स द्वारा ऑपरेशन कर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का मामला सामने आने के बाद से जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लेकर भोपाल में बैठे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी तक सवालों के घेरे में हैं , मामला उजागर होने के बाद सीएमएचओ ने डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी सख्त तेवर दिखाए हैं।

दमोह की घटना के बाद सीएम डॉ मोहन यादव सख्त  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि दमोह में जो मामला सामने आया है उसमें सरकार सख्ती से कार्रवाई कर रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी को भी गलत और गैर क़ानूनी काम करने की इजाजत नहीं है सरकार इसके सख्त खिलाफ है।

प्रेक्टिस कर रहे फर्जी डॉक्टर्स का पता लगाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दमोह की घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में कहीं भी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, अधिकरियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी भी जिले में इस तरह के फर्जी डॉक्टर मिलते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये ।

  • Related Posts

    आतंकी हमले में मारे गए सुशील के घर पहुंची जोबट विधायक, इंदौर कलेक्टर बोले- हर संभव मदद की जाएगी

     अलीराजपुर  जम्मू कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी अफसर की भी हत्या कर दी गई। उनकी बेटी के पैर पर भी गोली चलाई। जोबट…

    भारतीय रेलवे में क्रांति: अमृत भारत ट्रेन के साथ आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का नया युग

    भोपाल भारतीय रेलवे ने “अमृत भारत” ट्रेन के रूप में एक नवीनतम पहल की शुरुआत की है, जो यात्रियों को न केवल सुविधाजनक बल्कि अत्यंत सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *