फिर सिंगरौली ने मोहन यादव सरकार के खज़ाने को कर दिया मालामाल !

सिंगरौली  

सिंगरौली के राजस्व से प्रदेश के कई जिलों का होता है विकास जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने कहा पूरी टीम का सराहनीय प्रयास मध्यप्रदेश की उर्जाधानी नगरी जो प्रदेश के पूर्वी  भाग में स्थित प्रदेश का अंतिम जिला है , बॉर्डर में उतरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाएं जुड़ी हैं , जिले में कोयले , रेत , गिट्टी , पत्थर , खनिज के भंडार होने से हर साल सिंगरौली को बड़ा राजस्व मिल रहा है , पूरे प्रदेश में इस साल भी सिंगरौली ने प्रदेश की मोहन सरकार के ख़ज़ाने को मालामाल कर दिया है ।

सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने जिले में आते ही सर्वप्रथम राजस्व को बढ़ाने की दिशा में लगातार विभागीय अफसरों के साथ मीटिंग कर मोनिटरिंग कर रहे थे , जिससे रेवेन्यू में सिंगरौली ने टॉप किया और भोपाल के आला अफसरों ने भी जिले को बधाई दी है ।

 इस साल 2024 – 2025 में 4 हजार 370 करोड़ का टारगेट था जिसमें 4 हजार 80 करोड़ का राजस्व मिला है वहीं ग्रामीण सड़क उत्सर्जन में 872 करोड़ का राजस्व प्राप्त कर सिंगरौली जिले अकेले  पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है , साथ ही राजस्व के DMF फंड से प्रदेश के कई जिलों का विकास भी होता है । बड़ी उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने खनिज विभाग को बधाई दी है ।
 

  • Related Posts

    ED की स्पेशल कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका की खारिज

    भोपाल मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके साथी शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। बुधवार को ईडी की स्पेशल कोर्ट…

    उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने शहडोल के गंधिया ग्राम में भगवान श्रीराम के विश्राम स्थल का दर्शन और पूजन किया

    भोपाल उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के वनवास के दौरान विश्राम स्थल जयसिंहनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गंधिया (सीतामढ़ी) में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *