मध्य प्रदेश में अप्रैल का महीना शुरू होते ही लोगों को गर्मी सताने लगी, सूरज के तेवर तीखे-40 डिग्री तक पहुंचा तापमान

भोपाल
मध्य प्रदेश में अप्रैल का महीना शुरू होते ही लोगों को गर्मी सताने लगी है। भोपाल, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना, इंदौर, जबलपुर, खरगोन आदि शहरों में तापमान का सितम जारी है। एमपी के मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले दिनों में पारे में उछाल आएगा, जिसकी वजह से लोगों के जमकर पसीने छुटेंगे। मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी का सितम जारी है। एमपी के कई शहरों में सूरज की तपिश लोगों को परेशान कर रही है।

इसके अलावा, हीट वेव से लोगों के जमकर पसीने भी छूट रहे हैं। मौसम विभाग ने चिंता जताई है कि प्रदेश के कई शहरों में आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। तो दूसरी ओर, मध्य अप्रैल में लू भी चलेगी, जबकि आखिरी हफ्ते में तापमान में इजाफा होगा।

लोगों से अपील भी की गई है तापमान बढ़ने के साथ ही जरूरी एहतियात रखते हुए अपना ध्यान रखें। हालांकि, राहत की बात है कि आने वाले दिनों में कुछ शहरों में बारिश से लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा। एमपी के कई शहरों में हीट वेव चलने पर भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है। तापमान में बढ़ातरी के साथ ही लोग दोपहर को अपने-अपने घरों में रहना पसंद कर रहे हैं।

गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, इन शहरों में बारिश का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आने वाले दिनों में गर्मी का सितम जारी रहेगा। लेकिन, राहत भरी खबर यह भी है कि मौसम विभाग की ओर से बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो प्रदेश में 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एमपी के अनूपपुर, मंडला, सिंगरौली, बालाघाट आदि में हल्की बारिश की संभावना से लोगों को तपती गर्मी से कुछ राहत जरूर मिल सकती है।

  • Related Posts

    40 वर्ष से अधूरी पड़ी पश्चिम रिंग रोड छोड़कर चंदन नगर से कालानी नगर के बीच बनेगी 60 फीट रोड

    इंदौर 40 वर्ष से अधूरी पड़ी पश्चिम रिंग रोड छोड़कर नगर निगम अब चंदन नगर को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए लिंक रोड बनाने जा रहा है। यह लिंक रोड…

    बीयू से बीएएलएलबी और बीएससी एग्रीकल्चर के लिए सीयूईटी देना अनिवार्य, प्रवेश समिति की बैठक में फैसला

    भोपाल बरकतउल्ला विश्वविद्यालय(बीयू) ने सत्र 2025-26 में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स (यूटीडी) में संचालित 70 से अधिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बीयू से…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *