माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज का लोकगीत ‘चईत में चार दिन’ रिलीज

मुंबई,

अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका शिल्पी राज का लोकगीत ‘चईत में चार दिन’ रिलीज हो गया है। माही श्रीवास्तव और शिल्पी राज की हिट जोड़ी में भोजपुरी लोकगीत ‘चईत में चार दिन’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘यह गाना बहुत ही मजेदार सिचुएशन पर बनाया गया है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इसकी शूटिंग में हमने खूब मस्ती किया है। इस गाने को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी दर्शकों को दिल से थैंक्यू कहती हूँ।’

गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि ‘ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि ये गाना बहुत ही बढ़िया बना है। जब ये गाना मुझे गाने के लिए दिया गया तो मैंने इस गाने को तुरंत ही गाने का मन बना लिया था क्योंकि गाना है ही इतना बेहतरीन। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए अभी श्रोताओं को वेरी वेरी थैंक्यू सो मच’।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘चईत में चार दिन’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। उनके साथ अवनीश आर्या ने पति की भूमिका में खूब केमिस्ट्री जमाया है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार छोटू रावत हैं। प्रोजेक्ट बाय नवरत्न पांडेय, वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, डीओपी राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

 

  • Related Posts

    अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, बोले- मैं अपनी मर्यादा भूल गया

    मुंबई अनुराग कश्यप उस समय विवादों में घिर गए जब ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने उनकी फिल्म ‘फुले’ में उनके चित्रण पर आपत्ति जताई। मामला तब और बढ़ गया जब…

    सीधे OTT पर रिलीज होगी माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म ‘मां बहन’

    मुंबई माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की इस फिल्म में रूह…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *