सीएम योगी ने साफ-सफाई के दिए निर्देश, आज होगी ‘ऑपरेशन दलित’ की शुरूआत

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में राजकीय सम्मान के साथ धूमधाम से अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी में प्रशासन जुटा हुआ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई करने के निर्देश दिए है। आज सभी पार्कों और स्मारकों की प्रतिमाओं की सफाई होगी। अंबेडकर सहित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। प्रदेश में अंबेडकर जयंती के अवसर कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बाबा साहेब की जयंती से पहले डॉ. अंबेडकर मैराथन
बाबा साहेब की जयंती से पहले राजधानी लखनऊ में डॉ. अंबेडकर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. अंबेडकर मैराथन” के नाम से दौड़ का आयोजन किया जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक 5 किमी की मैराथन आयोजित की जाएगी। जिसमें मंत्री धर्मपाल सिंह और भाजपा नेता नीरज सिंह होंगे शामिल।

आज से ‘ऑपरेशन दलित’ अभियान
इधर, यूपी भाजपा आज से पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन दलित’ नामक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। लखनऊ के भागीदारी भवन में आज से इसकी शुरुआत होगी। 15 से 25 अप्रैल के बीच भाजपा प्रदेश के विभिन्न जिलों में बस्तियों और मोहल्लों में गोष्ठियों का आयोजन करेगी। साथ ही प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी। सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे

  • Related Posts

    मयूर विहार यमुना खादर में डीडीए ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, 200 से ज्यादा झुग्गियां ध्वस्त

    नई दिल्ली मयूर विहार यमुना खादर में शुक्रवार को डीडीए ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। 10 बुलडोजर लगाकर एनएच-नौ से डीएनडी के बीच 200 से ज्यादा झुग्गियों को ध्वस्त…

    संभल और चंदौसी जिले की कई मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने नमाजी काली पट्टी बांधकर पहुंचे

    संभल यूपी के संभल और चंदौसी जिले की कई मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने नमाजी काली पट्टी बांधकर पहुंचे और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। संभल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *