दिल्ली एनसीआ में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है, 40 के पार पहुंचेगा पारा: IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

नई दिल्ली
दिल्ली एनसीआ में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप पड़ने वाला है। गुरुवार और शुक्रवार को आंधी-तूफान और बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन आज से फिर पारा चढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है जिससे लोगों को एक बार फिर गर्मी झेलनी पड़ेगी। इस दौरान लू का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 14 अप्रैल से तापमान बढ़ेगा और मौसम साफ रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 39 और 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं 15 से 19 अप्रैल तक तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 को अधिकतम तापमान 40 डिग्री, 16 को 41 डिग्री, 17 को 40 डिग्री, 18 को 39 डिग्री और फिर 19 को 41 डिग्री दर्ज किया जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान इन सभी दिन 23-25 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।

इन दो दिन लू का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अपने पूर्नानुमान में लू की चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल को दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शुक्रवार शाम दिल्ली एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं। आईएमडी ने दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की थी।

  • Related Posts

    दिल्ली नगर निगम में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का आप पार्टी ने बहिष्कार करने का किया ऐलान

    नई दिल्ली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में शुक्रवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का आम आदमी पार्टी (आप) ने बहिष्कार करने का ऐलान किया है। पार्टी ने…

    हरदोई में श्रद्धालुओं पर हमले से आक्रोशित हरदोईवासियों ने फूंका पाकिस्तान पीएम का पुतला, आतंकवाद के खिलाफ जनाक्रोश

    हरदोई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए कायराना आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इसका तीखा विरोध अब सड़कों पर दिखने लगा है। हरदोई शहर…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *