सिसोदिया की सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ी, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई

दिल्ली की एक विशेष अदालत ने आबकारी नीति में कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत शनिवार को दो दिन बढ़ा दी।

सीबीआई ने श्री सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार करके 27 फरवरी को विशेष अदालत में पेश किया जहां उन्हें चार मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा दिया गया था।

राउस एवेन्यू स्थित एम. के. नागपाल की विशेष अदालत के समक्ष शनिवार को सीबीआई ने श्री सिसोदिया की तीन दिनों की और हिरासत की गुहार लगाई थी।

श्री सिसोदिया ने शुक्रवार को सीबीआई की इसी अदालत में नियमित जमानत की याचिका दायर की थी। अदालत ने जमानत याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीबीआई को अगली सुनवाई 10 मार्च तक अपना जवाब दायर करने को कहा है।

सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए होली की छुट्टियों का हवाला देते हुए 15 दिन का समय देने की गुहार लगाई थी।

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने 28 फरवरी को श्री सिसोदिया की रिट याचिका खारिज करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ता दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष गुहार लगा सकता है।

श्री सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की जांच के तरीकों पर सवाल उठाते हुए राहत की उम्मीद से शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने मंगलवार को संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री सिसोदिया की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।

शीर्ष अदालत से राहत नहीं मिलने के बाद श्री सिसोदिया ने बाद में उसी दिन उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

सीबीआई ने दिल्ली की आबकारी नीति 2021-2022 ( विवाद के बाद  दिल्ली  सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था) में कथित अनियमितता के मामले में श्री सिसोदिया को 26 फरवरी आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने आरोप लगाया था कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई ने 17 अक्टूबर 2022 को श्री सिसोदिया से पूछताछ की थी।

सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को श्री सिसोदिया और अन्य 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

  • Related Posts

    एग्जिट पोल साबित होंगे गलत, महाविकास अघाड़ी दर्ज करेगी बड़ी जीत: संजय राउत

    मुंबई एग्जिट पोल के रुझानों को शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि जिस ने भी सर्वे किया है वो अपने पास रखे। यह सब फेक एग्जिट पोल है। इसे…

    महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने बहुमत का दावा किया, अजित पवार को बताया ‘भावी मुख्यमंत्री’

    मुंबई महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने बहुमत का दावा किया है। इस बीच बारामती में कुछ पोस्टर्स लगे हैं जिसमें लिखा है प्रदेश के अगले सीएम राष्ट्रवादी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    रुझानों में महायुति ने छू लिया बहुमत का आंकड़ा, झारखंड में NDA और INDIA में टक्कर

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views

    बजट सत्र के पहले होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    बजट सत्र के पहले  होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज

    पुतिन की नई मिसाइल से यूक्रेन से लेकर अमेरिका में खलबली, आवाज से भी तेज स्पीड, 5000 किमी की रेंज

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    पुतिन की नई मिसाइल से यूक्रेन से लेकर अमेरिका में खलबली, आवाज से भी तेज स्पीड, 5000 किमी की रेंज

    पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत 21 जिलों के 41 मार्गों पर होगा कार्य, सड़कों की गुणवत्ता में होगा सुधार

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत 21 जिलों के 41 मार्गों पर होगा कार्य, सड़कों की गुणवत्ता में होगा सुधार

    मुख्यमंत्री ने भगवद गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    मुख्यमंत्री ने भगवद गीता आधारित मूल्य शिक्षा प्रतियोगिता में अधिक से अधिक विद्यार्थियों से भाग लेने की अपील की

    ‘प्रशासन गांव की ओर’ मुख्यालय तक पहुंचने वाली शिकायतें 90% तक घटीं

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    ‘प्रशासन गांव की ओर’ मुख्यालय तक पहुंचने वाली शिकायतें 90% तक घटीं