मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मध्यप्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है और इसी के तहत आज माधव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर बाघ छोड़े जा रहे हैं।
चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश अजब है, गजब है और सजग भी है। प्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज मध्यप्रदेश टाइगर, लेपर्ड, घड़ियाल, वल्चर और चीता स्टेट भी है। इसी क्रम में आज शिवपुरी जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर माधव राष्ट्रीय उद्याान में वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन की संभावना को नई उड़ान देने बाघ छोड़े जा रहे हैं।
चौहान ने कहा कि इस अवसर पर वहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्थानीय सांसद उपस्थित रहेंगे।