बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छतीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लच्छू फरसा और हड़मे मांडवी ने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय के सामने समर्पण किया।
बताया गया कि लच्छू फरसा (27) माटवाडा एलओएस में पीएलजीए सदस्य के रूप में 2009 से सक्रिय था और आदावड़ा (जांगला) का रहने वाला था। इस पर पांच लाख का इनाम भी घोषित था, कई मामलों में शामिल रहा। वहीं लच्छू की पत्नी हड़मे मांडवी वर्ष 2010 से बाल संगम के रूप में कार्य करते हुए पुलिस की रेकी करती थी और 2016 से भैरमगढ़ एलजीएस में सक्रिय सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।