उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में जल जीवन मिशन “हर घर जल” कार्यक्रम के तहत बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को यहां आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत लगभग 11451.086 लाख रूपये की कुल 42 नग की ग्रामीण पेयजल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल की कमी है उनमें मिशन मोड पर कार्य को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। जिससे लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। इसमें लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।