फिट इंडिया मूवमेंट के तहत मनेन्द्रगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

एमसीबी/मनेन्द्रगढ़

एमसीबी मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आज फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक विशेष फिटनेस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम की शुरूआत पीडब्लूडी तिराहा से एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में एमसीबी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी शिरकत की जिसमें अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक बड़ेगांवकर, एस.डी.ओपी मनेंद्रगढ़ एलेक्स टोप्पो एवं मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी सहित पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना रहा। इस आयोजन में जिले के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम, दौड़ और योग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

  • Related Posts

    छग की संस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजी जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने की सराहना

    रायपुर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और स्वावलंबन की भावना से ओतप्रोत “जशप्योर” ब्रांड के उत्पादों…

    अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों की केंद्रीय मंत्री चौहान ने की सराहना: ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बताया क्रांतिकारी कदम

    गांवों की समग्र समृद्धि सुनिश्चित करना छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य – मुख्यमंत्री साय उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में विकास का समग्र रोडमैप तय रायपुर,  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *