बिलासपुर , छत्तीसगढ़ मे सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में सोमवार की रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गये।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक रात 20.04 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। इसके कुछ ही देर बाद 20.26 बजे 3.8 तीव्रता वाले भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र 23.21 उत्तरी अक्षांश और 83.22 पूर्वी देशांतर और जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा।
भूकंप के लगातार दो झटके महसूस होने पर लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी और लोग अपने घरों से खुले स्थानों पर निकल आये। फिलहाल भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।