उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बुधवार सुबह प्राप्त कोरोना जांच रिपोर्ट में 14 नये मरीजों की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरजी यादव ने बताया कि आज सुबह माइक्रोबायोलॉजी विभाग बीएचयू लोढ़ी, जिला अस्पताल स्थिति जांच सेन्टर व जिले के विभिन्न ब्लॉक में हुए एन्टीजन टेस्ट में कुल 14 लोग कोरोन पाजिटिव पाये गए हैं। सबसे ज्यादा छह मरीज म्योरपुर ब्लॉक, पांच दुद्धी ब्लॉक, दो बभनी ब्लॉक और एक मरीज राबर्ट्सगंज में पाया गया है। सभी मरीजों को क्वारेन्टाइन रहने के लिए निर्देश दिया है।
एक सप्ताह में जिले में कुल 30 मरीज कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जिले कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जिले मे अब तक कुल 19614 लोग कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं जिसमें से 19317 लोग स्वस्थ हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मास्क का प्रयोग करने, हाथ को सेनेटाइजर से साफ करने व कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने के लिए सभी से अपील किया है।