उत्तर प्रदेश के बागपत में अपराध पर नियंत्रण के लिए एक अपराधी एक सिपाही का फार्मूला लागू किया जायेगा।
जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को यहां पत्रकारों से कहा कि उनकी प्राथमिकता अपराध पर नियंत्रण करने की रहेगी। एक सिपाही के जिम्मे एक अपराधी की गतिविधियां रहेगी, जिससे वह अपराध न कर सके।
पुलिस अधीक्षक विजयवर्गीय ने बताया कि शासन की जनहित प्राथमिकताओं को लागू करना ही उनका मुख्य कार्य रहेगा। गोकशी, अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध रेत खनन पर नियंत्रण भी उनकी प्राथमिकता में होगी।