मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि पार्टी ने अपने 2008 के घोषणापत्र में किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ़ करने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा ने 2008 के घोषणापत्र में 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की थी, इस घोषणा को 15 वर्ष बीत गये, लेकिन आज तक किसानों का कर्ज माफ़ नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की, उसे भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया।
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार अन्नदाता किसान का अधिकार क्यों छीन रही है।
संविधान दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र जतारा में रन फॉर कांस्टीट्यूशन का किया गया आयोजन
जतारा संविधान दिवस के अवसर पर वन परिक्षेत्र जतारा अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत् सर्वप्रथम समस्त स्टॉफ को वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार…