जगदलुपर, छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डॉक्टरों ने कॉलेज के सामने अपनी मांगों को लेकर ‘एमबीबीएस चाय स्टॉल’ लगाकर चाय बेचनी शुरू कर दी।
जगदलपुर जीएमसी अध्यक्ष ए. प्रशांत ने बताया कि जनवरी माह में मेकाज में तैनात पीजी, पीजी बांडेड डॉक्टर, पोस्ट एमबीबीएस बांडेड डॉक्टर और इंटर्न ने वेतन वृद्धि को लेकर 5 दिनों तक हड़ताल की थी। कल डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर एमबीबीएस चाय स्टॉल लगाकर चाय बेचना शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से आश्वासन मिला था, लेकिन आश्वासन के बाद भी मांगे नहीं हुई। इसलिए एक बार फिर से डॉक्टरों ने चाय का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन शुरू किया हैं