छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में हाथियों के हमले से एक महिला की मौत हो गयी।
वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने आज बताया कि बीती रात हाथियों के हमले में एक महिला और एक बैल की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि बगीचा वनपरिक्षेत्र का जुरगुम गांव में किसान जगमोहन रात को अपने बैल का ईलाज कर रहा था। इस दौरान अचानक तीन हाथियों ने किसान के घर पहुंच कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में बैल की मौत हो गई।
रात को ही हाथियों के हमले की दूसरी घटना कांंसाबेल वन परिक्षेत्र का देवरी गांव में हुई। यहां हाथियों ने स्मृति बाई नामक एक महिला को कुचल कर मार डाला। इस दौरान मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य ने भाग कर काफी मुश्किल से अपनी जान बचाई।
श्री उपाध्याय ने बताया कि यहां कल ही छह गांव में हाथियों को लेकर ऐलर्ट जारी किया गया था। दरअसल, एक पखवाड़े से पत्थलगांव, कांंसाबेल और बगीचा वनपरिक्षेत्र के 20 से अधिक गांवों में हाथियों के छह अलग-अलग दल विचरण कर रहे हैं। इन दल में शामिल 24 हाथियों का लगातार जंगल के समीप वाले गावों में जमकर उत्पात चल रहा है।