हिसार, हरियाणा में यहां सरकारी स्कूल में शिक्षक की बोतल से पानी पीने पर दलित छात्र की पिटाई के मामले में दलित संगठनों ने मंगलवार को राज्य मंत्री अनूप धानक के घर के बाहर धरना दिया और आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दलित संगठनों का कहना है कि आरोपी शिक्षक आज भी ड्यूटी कर रहा है। वह खुद को एक पार्टी के नेता भांजा बताता है। इसलिए उनकी मांग है कि शिक्षक को निलम्बित का उसे गिरफ्तार किया जाए।
वहीं धरनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक के पास चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं दलित संगठनों ने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किया तो वे कोई बड़ा फैसला लेंगे।