सुकमा, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने पांच ग्रामीणों को जंगल से गिरफ्तार किया, जिनके पास से नक्सली सामग्री बरामद हुई है, इन पांचों पर नक्सली सामान परिवहन का आरोप लगाते हुए जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्र में बेदरे कैम्प से जिला बल और 201 वाहिनी कोबरा का संयुक्त दल एरिया डोमिनेशन के लिए ग्राम टूरनदरभा और मिसीगुड़ा के आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान कल रात्रि ग्राम दूरनदरभा के पास जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास अलग-अलग थैलो में लकड़ी से बने नुकीला सुजानुमा (स्पाईक), सब्बल, नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गयी। उक्त सामाग्रियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सभी डीएकेएमएस सदस्य के पदों पर कार्य करना बताया।
पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम तामू भीमा, ओयाम जोगा, अवलाम पाण्डू, पूनम सन्नू, तामू आकाश लेखमू बताया है।