आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 11 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
11 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बैकुंठपुर विधानसभा से डॉ. आकाश जशवाल, कटघोरा से चंद्रकांत दिक्सेना और लोरमी विधानसभा सीट से मनभजन टंडन को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी दो लिस्ट जारी कर चुकी है।
इसमें उन विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया गया है जहां पहले चरण में मतदान होना है।छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
आप ने 24 घंटे और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है। साथ ही नवंबर तक के पुराने बिजली बिल माफ करने की बात कही है। साथ ही अच्छी शिक्षा और कच्चे टीचर्स को पक्का करने का वादा किया है। आप ने मुफ्त इलाज और हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की बात कही है।