छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में स्वर्ण कणों का भंडार की तलाश के लिए सर्वे का काम की शुरुआत कर दी गई है।
कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने आज बताया कि पत्थलगांव का मयूनाचा, जामझोर और सहसपुर के आसपास भूगर्भ में स्वर्ण कणों का भंडार की तलाश के लिए प्रारंभिक सर्वे का काम की शुरुआत कर दी गई है। जशपुर जिले के पत्थलगांव और फरसाबहार विकास खंड में 78 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को सेटेलाइट के माध्यम से स्वर्ण खदान के रूप में चिन्हित किया गया है। इसमें पत्थलगांव के तीन गांव का 2 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में अलग अलग स्वर्ण कणों के बड़े भंडार होने की जानकारी प्राप्त हुई है। स्वर्ण खदान के लिए चिन्हित इन गांवों में सर्वे की शुरूआत कर ली गई है।
वहीं दूसरी ओर सर्वे का काम के लिए भारी मशीन स्थापित करने खेती और हरियाली नष्ट होने के भय से ग्रामीणों ने भूगर्भ सर्वे के काम के लिए विरोध का स्वर तेज कर दिया है। ग्रामीणों का विरोध देख कर सर्वे टीम के सदस्यों ने जिला प्रशासन को सूचना देकर फिलहाल सर्वे का काम रोक दिया हैं। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर समझाने का काम शुरू कर दिया है।
जनजातीय समुदाय के हितों की रक्षा करने वाला प्रमुख संगठन जनजातीय सुरक्षा मंच जिला अध्यक्ष रोशन साय पैंकरा के अनुसार किसानों के खेतों की हरियाली के साथ पहाड़ के जंगल भी नष्ट होने से अछूते नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे ऑक्सीजन जोन को नष्ट किया जाता है तो लोग एकजुट होकर उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
पत्थलगांव उप पुलिस अधिक्षक हरिष पाटिल का कहना है कि अभी सर्वे से भूगर्भ में स्वर्ण भंडार की मौजूदा स्थिति का पता करने का काम किया जाना है। इस काम के लिए ग्रामीणों ने अपनी असहमति व्यक्त की है। इसी वजह ग्राम जामझोर में जनसभा का आयोजन किया गया था।
बजट सत्र के पहले होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज
रायपुर छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। आगामी 11…