छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम डोड़की में बारात निकलने के एक दिन पहले दूल्हा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम ड़ोड़की निवासी रोशन बांधे (28) की शादी का घर में कार्यक्रम शुरू हो चुका था। कल ग्रामीणों को भोजन कराया गया। तेल, हल्दी के बाद रात 12 बजे रोशन ने हाथ पर मेहंदी लगवायी। फिर सभी लोग सो गए। आज सुबह परिजनों ने रोशन को दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा रोशन का शव सीलिंग फैन में लटका है। कोटवार और ग्रामीणों की मदद से ग्रामीणों ने अर्जुनी पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल धमतरी भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि रोशन बांधे का विवाह राजिम क्षेत्र में होने वाला था। घर में शादी की पूरी तैयारी हो गई थी। 30 मार्च को घर से बारात जाने वाली थी, लेकिन इस बीच यह घटना हो गयी है।
बजट सत्र के पहले होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, तैयारियां तेज
रायपुर छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बार चुनावी प्रक्रिया को लेकर कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आ रहे हैं। आगामी 11…