हरी खाद के लिए ढैचा बीज मुहैया कराएगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार उपजाऊ भूमि के लिये संजीवनी साबित हो रही हरी खाद के लिए खरीफ सीजन में किसानों 50 फीसद अनुदान पर 30 हजार कुंतल ढैंचा बीज उपलब्ध कराएगी।


आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि पिछले दो दशकों के दौरान किसान हरी खाद (ढैचा, सनई, उड़द एवं मूंग) की उपयोगिता को लेकर जागरूक हुए हैं। लिहाजा इनके बीजों की मांग भी बढ़ी है। प्राकृतिक एवं जैविक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार भी भूमि में कार्बनिक तत्वों को बढ़ाने के लिए हरी खाद को प्रोत्साहित कर रही है। इन सबमें हरी खाद के लिहाज से सबसे उपयोगी ढैचा ही है। यही वजह है कि सरकार ने जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिये ढैचा पर अनुदान देने का फैसला किया है।


उन्होने बताया कि पिछले साल भी ढैचे के बीज पर ही इतना ही अनुदान था। तब प्रति कुंतल दाम 54.65 पैसे निर्धारित किया गया था। उम्मीद है कि इस साल भी दाम लगभग पिछले साल के ही आसपास रहेंगे। जिन प्रगतिशील किसानों को यह डिमांस्ट्रेशन के बाबत दिये गये थे उनको 90 फीसद अनुदान देय था।
उप निदेशक कृषि जयप्रकाश के अनुसार सनई एवं ढैचा जैसी फसलों की जड़ों में ऐसे जीवाणु होते हैं जो हवा से नाइट्रोजन लेकर मिट्टी में स्थिर कर देते हैं। इसका लाभ अगली फसल को मिलता है। उनके मुताबिक कार्बनिक तत्व मिट्टी की आत्मा होते हैं। भूमि में ऑर्गेनिक रूप से इसे बढ़ाने का सबसे आसान एवं असरदार तरीका है हरी खाद। कार्बनिक तत्वों की उपलब्धता खुद में सभी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक होती है। साथ ही यह रासायनिक खादों के लिए भी उत्प्रेरक का काम कर उसकी क्षमता को बढ़ाती है। अगली फसल में खर-पतवारों का प्रकोप भी कम हो जाता है। इससे उर्वरता के अलावा संबंधित भूमि में जलधारणा, वायुसंचरण व लाभकारी जीवाणुओं में वृद्धि होती है। लगातार फसल चक्र में इसे स्थान देने से क्रमशः भूमि की भौतिक संरचना बदल जाती है।


इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक डा. डीके सिंह के अनुसार अगर हरी खाद के लिए सनई, ढैचा बोया गया है तो फसल की पलटाई बोआई के लगभग 6-8 हफ्ते बाद फूल आने से पहले कर लें। इसके बाद खेत में पानी में लगा दें। फसल का ठीक तरीके से और जल्दी डीकंपोजिशन (सड़न) हो, इसके लिए फसल पलटने के बाद और सिंचाई के पहले प्रति एकड़ 5 किलोग्राम यूरिया का बुरकाव भी कर सकते हैं। फसल के अवशेष करीब 3-4 हफ्ते में सड़ जाते हैं। इसके बाद अगली फसल की बोआई करें। अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों के लिए सनई उपयुक्त होती है। एक हेक्टेअर में 80-100 किग्रा बीज लगता है। ढैचा की बोआई कम या अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में की जा सकती है। प्रति हेक्टेअर खेत में 60-80 किग्रा बीज लगता है।


सिंचाई की सुविधा होने पर खाली खेत में अप्रैल से जून के बीच कभी भी इसकी बोआई की जा सकती है। सनई, ढैचा, मूंग, उड़द आदि हरी खाद के कारगर विकल्प हैं। उपलब्धता व जरूरत के अनुसार इनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं। इसमें से ढैचा एवं सनई हरी खाद के लिहाज से सर्वाधिक उपयुक्त हैं। मूंग एवं उड़द की बोआई से हरी खाद के साथ प्रोटीन से भरपूर दलहन की अतिरिक्त फसल भी संबंधित किसान को मिल जाती है। अलबत्ता इनके लिए खुद का सिंचाई का संसाधन होना जरूरी है। प्रति हेक्टेअर 15-20 किग्रा बीज की जरूरत होती है।

  • Related Posts

    धनंजय सिंह को सात साल की सजा

    जौनपुर,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 साल पुराने अपहरण के एक मामले में सात साल की सजा सुनायी…

    शाहजहांपुर में युवक ने एसपी ऑफिस में किया आत्मदाह का प्रयास

    शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर मंगलवार को एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक युवक ने मंगलवार को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    चुनाव के नतीजों को देखकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर तंज कसा, विपक्ष का नेता बनने लायक नहीं छोड़ा

    • By
    • November 23, 2024
    • 2 views
    चुनाव के नतीजों को देखकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी पर तंज कसा, विपक्ष का नेता बनने लायक नहीं छोड़ा

    उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सीएम साय ने जनता, क्षेत्र के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को दी बधाई

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर सीएम साय ने जनता, क्षेत्र के कार्यकर्ता और पार्टी के सभी पदाधिकारियों को दी बधाई

    बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने 7 निरीक्षकों का किया तबदला

    • By
    • November 23, 2024
    • 0 views
    बिलासपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, SP ने 7 निरीक्षकों का किया तबदला

    जिला प्रशासन द्वारा कल मनेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

    • By
    • November 23, 2024
    • 1 views
    जिला प्रशासन द्वारा कल मनेन्द्रगढ़ में रोजगार मेला/प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

    छत्तीसगढ़&महासमुंद में 879 कट्टा धान जब्त कर आरोपी को भेजा जेल

    • By
    • November 23, 2024
    • 1 views
    छत्तीसगढ़&महासमुंद में 879 कट्टा धान जब्त कर आरोपी को भेजा जेल

    14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का मुख्यमंत्री साय ने किया लोकार्पण

    • By
    • November 23, 2024
    • 1 views
    14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का मुख्यमंत्री साय ने किया लोकार्पण