वाराणसी, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में शुक्रवार से वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम फिर से शुरू करेगा।
गुरुवार को उच्च न्यायालय ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुये अपने फैसले में कहा कि न्याय के हित में सर्वेक्षण आवश्यक है, जिसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कल से अपना सर्वेक्षण शुरू करेगी।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने संवाददाताओं से कहा “ एएसआई टीम ने जिला प्रशासन से मदद मांगी है और हम उन्हें सभी आवश्यक सहायता और सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एएसआई टीम कल से फिर से सर्वेक्षण शुरू करेगी।”
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को वाराणसी जिला अदालत द्वारा 21 जुलाई को दिए गए एएसआई सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी।