सुधीर सक्सेना के विदा होने के बाद प्रदेश का नया डीजीपी कौन होगा, इसकी चर्चाएं जोरों पर, बैठकों का दौर जारी

नईदिल्ली

 मध्यप्रदेश के नए DGP को लेकर दिल्ली (Delhi) में बैठक का दौरा जारी है. पिछले कई दिनों से सरकार में अलग-अलग स्तर पर नए डीजीपी (MP New DGP) के नाम को लेकर मंथन हो चुका है. अब बारी दिल्ली की है, नए डीजीपी के नाम किस अधिकारी पर मोहर लगती है, ये देखना अभी बाकी है. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के विदेश दौरे पर जाने से पहले नए अधिकारी के नाम का ऐलान होना है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले तीन दिनो में ये नाम सामने आ जाएगा.

9 नामों में से होगा एक नाम

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार (डीओपीटी) को 9 नामों का पैनल भेजा था. जिसमें डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी जेल जीपी सिंह, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, स्पेशल डीजी आलोक रंजन, डीजी महिल सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी योगेश मुद्ग़ल के नाम शामिल है. मध्य प्रदेश के नए डीजीपी का नाम इन्हीं नामों में से चुना जाएगा.

रेस में शर्मा सबसे आगे

डीजीपी की दौड़ में सीनियर अफसर अजय शर्मा का नाम सबसे आगे है. 1989 बैच के IPS अफसर अजय शर्मा हाल के दिनों में डीजी ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अगस्त 2026 में रिटारयर होंगे. दूसरा नाम 1988 बैच के IPS अफसर कैलाश मकवाना का है, मकवाना हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हैं. मोहन सरकार ने जिन अफसरों के नाम केंद्र को भेजे है, उन सभी अधिकारियों ने अपनी 30 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है.

30 को रिटायर होंगे सक्सेना

प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर के रिटायर हो रहे है. सक्सेना मार्च 2022 से इस पद पर है,  नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग के पैनल से हुई थी करीब ढ़ाई साल तक प्रदेश के डीजीपी पद रहकर अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

अगले तीन दिनों में सामने होगा नाम

डीजीपी का नाम अगले तीन दिनो में सामने आ जाएगा. सीएम मोहन यादव 24 नवंबर से विदेश दौरे पर जा रहे है, ऐसे में नए डीजीपी का नाम उससे पहले तय होने की पूरी संभावना है.ऐसे में 30 नवंबर से पहले से नए डीजीपी वर्तमान डीजीपी के ओएसडी के रूप में काम करेंगे.

इन 6 IPS अधिकारियों के नाम की चर्चा जोरों पर

डीजीपी पद के प्रबल दावेदार कौन?

इस पद के प्रबल दावेदारों में होमगार्ड डीजी अरविंद कुमार और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश मकवाना के नाम सबसे आगे हैं। ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा और प्रतिनियुक्ति पर गए आलोक रंजन, योगेश मुद्गल और पवन श्रीवास्तव भी रेस में शामिल हैं। ये सभी अधिकारी 1988 और 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर इनमें से एक को डीजीपी बनाया जाएगा। जबकि अन्य अधिकारियों का नाम रेस में नहीं है, क्योंकि उनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है।

बेटी संभालेगी परेड की कमान

बता दें कि डीजीपी सक्सेना के लिए 30 नवंबर को एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा। उनकी बेटी और आईपीएस अधिकारी सोनाक्षी परेड की कमान संभालेंगी। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के पुलिस इतिहास में पहली बार होगा कि किसी डीजीपी को उनकी बेटी द्वारा विदाई परेड की कमान सौंपी जाएगी। इस आयोजन को यादगार बनाने की तैयारी जोरों पर है।

नए डीजीपी के सामने होंगी ये चुनौतियां

गौरतलब है कि राज्य को अक्टूबर में अनुराग जैन को मुख्य सचिव का पद मिला था। अब नए डीजीपी की नियुक्ति के साथ ही राज्य की प्रशासनिक मशीनरी में नए चेहरों शामिल हो जाएंगे। यह बदलाव राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। नए डीजीपी के सामने कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने जैसी चुनौतियां होंगी। देखना होगा कि नवनियुक्त डीजीपी इन चुनौतियों से कैसे निपटते हैं और राज्य की जनता की उम्मीदों पर कैसे खरे उतरते हैं।

 DGP पिता की विदाई परेड में DCP बेटी देगी सलामी

 मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि डीजीपी पिता के सेवानिवृत्त होने पर उनके विदाई परेड में सलामी की जिम्मेदारी उनकी डीसीपी बेटी को मिली है. विदाई परेड मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. दरअसल, 32 महीने के कार्यकाल के बाद मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना सेवानिवृत्त (रिटायर) हो जाएंगे. उनकी विदाई परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया है.

खास बात यह है कि उनकी विदाई परेड की जिम्मेदारी उनकी बेटी सोनाक्षी सक्सेना को दी गई, जो 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. सोनाक्षी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही परेड कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी पहली तैनाती इंदौर में की गई थी.

दो साल पहले बने डीजीपी
प्रदेश के 30वें पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं. वो 1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी हैं. सुधीर कुमार सक्सेना 4 मार्च 2020 को पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर काबिज हुए थे. उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने साइबर अपराध के मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार आयोजित किया और नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस कार्रवाई को मजबूत किया.

राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 30 नवंबर को आयोजित होने वाले विदाई समारोह में होने वाली परेड को लेकर पुलिस का अभ्यास कार्यक्रम जल्द शुरू होगा. सलामी देने वाली टीम सोमवार से नेहरू नगर स्टेडियम में अभ्यास करेगी.

मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्त के साथ ही प्रदेश में नए डीजीपी के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. आईपीएस अरविंद कुमार, आईपीएस कैलाश मकवाना और आईपीएस पवन श्रीवास्तव सहित कई नामों पर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जिसके नाम पर मुहर लगेगी, वह प्रदेश का नया डीजीपी होगा.

  • Related Posts

    भारत में किसी स्मारक के वर्चुअल टूर के लिए पहली बार उपयोग हो रही एआरवीआर टेक्नॉलाजी

    भोपाल। अगले कुछ सालों में आप घर बैठे मंदिरों का ऐसा वर्चुअल टूर कर सकेंगे जिसमें आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप मंदिर में ही हैं। इसकी शुरुआत विदिशा जिले…

    पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामकथा आयोजन स्थल का सुरक्षा निरीक्षण किया गया

     अनूपपुर      अनूपपुर नगर में श्री राम सेवा समिति द्वारा दिनांक 19 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत को किसी भी आपराधिक गतिविधि से जोड़ने से साफ इनकार किया, बदले सुर

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    जस्टिन ट्रूडो सरकार ने भारत को किसी भी आपराधिक गतिविधि से जोड़ने से साफ इनकार किया, बदले सुर

    इस मुस्लिम देश में पाकिस्तानी भिखारियों की बाढ़, अब कसा जा रहा शिकंजा, लिखकर दो कि भीख नहीं मांगेंगे

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    इस मुस्लिम देश में पाकिस्तानी भिखारियों की बाढ़, अब कसा जा रहा शिकंजा, लिखकर दो कि भीख नहीं मांगेंगे

    सर्द हवाओं से दिल्ली&राजस्थान में छूटी कंपकपी, कश्मीर में &16 डिग्री तक गिरा तापमान

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    सर्द हवाओं से दिल्ली&राजस्थान में छूटी कंपकपी, कश्मीर में &16 डिग्री तक गिरा तापमान

    नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने कूदकर दी जान, 3 लड़कियों पर उकसाने का आरोप, गिरफ्तार

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की छात्रा ने कूदकर दी जान, 3 लड़कियों पर उकसाने का आरोप, गिरफ्तार

    भारत में किसी स्मारक के वर्चुअल टूर के लिए पहली बार उपयोग हो रही एआरवीआर टेक्नॉलाजी

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    भारत में किसी स्मारक के वर्चुअल टूर के लिए पहली बार उपयोग हो रही एआरवीआर टेक्नॉलाजी

    पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामकथा आयोजन स्थल का सुरक्षा निरीक्षण किया गया

    • By
    • November 22, 2024
    • 0 views
    पुलिस महानिरीक्षक शहडोल एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा रामकथा आयोजन स्थल का सुरक्षा निरीक्षण किया गया