एमआर&11 पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दो घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली के खंभों से टकराई, मौत

इंदौर
होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। मनीष कार से घर लौट रहे थे तभी एमआर-11 पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दो घरों की दीवार तोड़ते हुए बिजली के खंभों से टकराई और फिर एक घर की दीवार और पेड़ के बीच में जाकर अटक गई। सिर, सीने और चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। लसूड़िया टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात तीन बजे की है। होटल में इवेंट समाप्त होने के बाद मनीष कार केए 53एमजे 1297 से अपने घर प्लाजा रेसिडेंसी जा रहे थे। निपानिया कांकड़ क्षेत्र में एमआर-11 पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने प्रेमचंद बकौलिया के घर से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि सबसे पहले बिजली के खंभों से टकराई जिससे दोनों खंभे मुड़कर झुक गए।

कार के एयरबैग भी फट गए थे
इसके बाद भी कार नहीं रुकी और खंभों पर चढ़ते हुए बकौलिया के घर की दीवार तोड़ते हुए 90 डिग्री घूम गई। इसके बाद घर के बाहर लगे पेड़, दीवार और बिजली के खंभों में जाकर अटक गई। कार के सभी एयरबैग खुल गए लेकिन टक्कर के कारण एयरबैग भी फट गए और मनीष उसी में फंसे रह गए। प्रत्यक्षदर्शी अमर त्रिपाठी के मुताबिक पुलिस और लोगों की मदद से दरवाजे तोड़कर मनीष को बाहर निकाला और एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। मूलत: मोनाबोली छपरा (बिहार) निवासी 36 वर्षीय मनीष पुत्र रवींद्रनाथ तिवारी ने छह महीने पूर्व ही होटल में नौकरी शुरू की थी।

पौन घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, अटेंडर मृत बताकर जाने लगा
प्रत्यक्षदर्शी अमर त्रिपाठी के मुताबिक कार में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। चालक सीट बेल्ट लगाए हुए था। टकराने की तेज आवाज सुनकर बाहर निकले तो कार चालक फंसा हुआ था। बिजली के खंभे मुड़ने के कारण लाइट बंद हो गई थी। सुरक्षा के लिहाज से बकौलिया के बच्चों को घर से बाहर निकाला। रहवासियों ने तुरंत पुलिस को काल लगाया। बीट में भ्रमण कर रहे पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर आ गए लेकिन एंबुलेंस-108 ने आने में देर लगा दी। करीब पौन घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ऑपरेटर ने पहले तो फोन होल्ड पर रखा। काफी देर बाद बात हुई तो ऑपरेटर खुद अपनी तबीयत खराब बताकर आने में आनाकानी करने लगा। पौन घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर आई लेकिन अटेंडर ने कहा कार चालक की मौत हो गई है। शव ले जाने की अनुमति नहीं है। इतना कहकर वह जाने लगा तो उसे पुलिसवालों ने पकड़ा।

200 मीटर दूर लहराई, बैरिकेड से टकराई
पुलिस के मुताबिक मनीष की कार बहुत तेज रफ्तार में थी। मनीष बायपास से होटल गोल्डन लिव्स के पास वाले रास्ते से एमआर-11 की ओर आए थे। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक करीब 200 मीटर दूर से कार असंतुलित हुई थी। उसने सबसे पहले सड़क किनारे रखे बैरिकेड को उड़ाया। मनीष ने कार संभाली और एक बिजली के खंभे से बचा ली लेकिन पुन: संतुलन बिगड़ा और अंकिता के घर की दीवार तोड़ते हुए प्रेमचंद के घर में घुस गई। बकोलिया के बेटे रवि और योगेश चंचल किराना के नाम से दुकान चलाते हैं। कार ने दुकान को चपेट में ले लिया था।

  • Related Posts

    प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में भोपाल के महेश के कार्य को सराहा

    भोपाल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मध्यप्रदेशवासियों द्वारा सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण-संरक्षण के लिए किए जा रहे…

    मध्य प्रदेश में बोवनी के बाद गेहूं में करीब 150 रुपये क्विंटल की मंदी आई

    उज्जैन इस वर्ष उज्जैन जिले में गेहूं को बोवनी का रकबा बढ़ गया है। करीब 4.50 लाख हेक्टेयर में बोवनी की गई है। 90 फीसद खेतों में बीज बो दिया…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    महाराष्ट्र: जीत से हम सब कार्यकर्ता बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और हम महाराष्ट्र व पूरे भारत की जनता के धन्यवादी हैं: कंगना

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    महाराष्ट्र: जीत से हम सब कार्यकर्ता बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और हम महाराष्ट्र व पूरे भारत की जनता के धन्यवादी हैं: कंगना

    बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का नहीं होना कांग्रेस और विपक्षी दलों के गलत कार्यों का नतीजा

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता का नहीं होना कांग्रेस और विपक्षी दलों के गलत कार्यों का नतीजा

    हार के बाद पूर्व CJI पर संजय राउत के गंभीर आरोप, कहा& काले अक्षरों में लिखा जाएगा डीवाई चंद्रचूड़ का नाम

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    हार के बाद पूर्व CJI पर संजय राउत के गंभीर आरोप, कहा& काले अक्षरों में लिखा जाएगा डीवाई चंद्रचूड़ का नाम

    छत्तीसगढ़&मुख्यमंत्री साय बोले& 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की ‘मोदी की गारंटी’

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    छत्तीसगढ़&मुख्यमंत्री साय बोले& 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की ‘मोदी की गारंटी’

    छत्तीसगढ़&मुंगेली में कोटवार के ‘ऐसी लागी लगन’ गीत पर तहसीलदार ने तबले से दी ताल

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    छत्तीसगढ़&मुंगेली में कोटवार के ‘ऐसी लागी लगन’ गीत पर तहसीलदार ने तबले से दी ताल

    छत्तीसगढ़&रायपुर दक्षिण से बीजेपी के विजेता सुनील सोनी को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दी बधाई

    • By
    • November 24, 2024
    • 0 views
    छत्तीसगढ़&रायपुर दक्षिण से बीजेपी के विजेता सुनील सोनी को कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने दी बधाई