छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज पत्थलगांव स्थित किलकिलेश्वर धाम में एक शादी समारोह के दौरान अचानक मधुमक्खियों का हमला के बाद दुल्हा दुल्हन सहित सभी मेहमानों को भाग कर अपनी जान बचानी पड़ी।
पत्थलगांव पुलिस सूत्रों के अनुसार मधुकम्मखियो के हमले से वर-वधू पक्ष के दर्जन भर लोग घायल हो गए थे, जिन्हें स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
दरअसल, पाकरगांव का हेमंत यादव का परिवार ने किलकिलेश्वर धाम परिसर में शादी का आयोजन किया था। इस दौरान वर-वधु के सात फेरों की रश्म के समय हवन के धुएं से मधुमक्खियों ने अचानक वहां उपस्थित मेहमानों पर हमला शुरू कर दिया। देखते ही देखते मधुमक्खियो का हमला तेज हो जाने के बाद इससे दूल्हा दुल्हन को भी विवाह स्थल से भागना पड़ा। मधुमक्खियो के हमले की वजह से कुछ देर शादी का कार्यक्रम रोक कर मधुमक्खियों के शांत होने के बाद ही विवाह की शेष रश्में पूरी की गयी।
सिविल लाइन में महिला और उसके बेटे से की मारपीट और बेटे से कूकर्म
बिलासपुर सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली महिला के तीन साल के बेटे से कूकर्म का मामला सामने आया है। इधर पुलिस ने पीड़ित महिला को थाने से भगा दिया।…