मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर नौकरी देने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि सरकार में हर साल एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की जाती है, लेकिन नौकरी देने में सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। इस सरकार में मध्यप्रदेश बेरोजगारों का प्रदेश बन गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवानों से लगातार झूठ बोला जा रहा है और उनके भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इस बजट में जो वादा किया गया है उसे पूरा किया जाए।