मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा कि कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार गंभीर रूप से बीमार महिलाओं के लिए पार्टी की सरकार ने कौन सी योजना बनाई।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार आने के पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा था कि गंभीर रूप से बीमार ऐसी महिलाएं, जिनमें काम करने की क्षमता नहीं बची, उनके जीवन भर भरण पोषण के लिए योजना बनाई जाएगी। कांग्रेस सरकार ने इस प्रकार की महिलाओं के लिए कौनसी योजना बनाई।
उन्होंने कहा कि वे कमलनाथ से बार-बार एक ही सवाल तब तक पूछेंगे, जब तक कमलनाथ उसका जवाब नहीं दे देते। उन्होंने पूछा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए 2017 में अत्यंत पिछड़ी जनजाति की महिलाओं के पोषण आहार के लिए एक हजार रुपए मुख्यमंत्री आहार अनुदान योजना के तौर पर दिए थे। शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनते ही वो पैसे क्यों छीन लिए।
श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ उनके इस सवाल का जवाब नहीं दे रहे, पर उन्होंने महिलाओं के साथ धोखा किया। उन बहनों के हजार रुपए छुड़ा कर अब श्री कमलनाथ बहनों की बात कर रहे हैं।