उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी खनन के दौरान मिट्टी के ढेर के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी है लेकिन दो को सुरक्षित बचा लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के सूर्यपुर की है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार मजदूर की मौज ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई दुर्घटना के कारण हुई।
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां के निवासी सत्यनारायण रावत के खेत मे खनन माफिया द्वारा 2 दिनों से पुलिस की सांठगांठ से खनन कराया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ अवैध खनन आज सुबह तक होता रहा।
इस काम में कई मजदूर लगे थे। काफी गहराई तक हुए खनन के दौरान तीन मजदूर ऊपर से मिट्टी गिरने पर पलटी ट्राली में दब गए। अनुज कुमार उर्फ नानू व एक अन्य को स्थानीय नागरिकों ने बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।वही उमेश कुमार उर्फ भिखारी की मौत हो गई। हादसे के बाद खनन में लगे मजदूर व माफिया मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आई ।
दुर्घटनाकी जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले डायल-112 मौके पर पहुंची । उसके बाद असंद्रा पुलिस के पहुंचने पर ट्राली के नीचे दबे उमेश को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।
ग्रामीणों का आरोप है कि आनन-फानन में पुलिस ने मृतक के पिता से तहरीर लेकर खेत जाते समय हादसे में उमेश की मौत ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में होने से हुई बता रही है। घटना को लेकर पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में रोष है। बताते हैं कि दो दिन पहले खनन माफिया ने पुलिस से सांठगांठ के बाद मिट्टी खनन का काम शुरू किया था।
धनंजय सिंह को सात साल की सजा
जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर की एक विशेष अदालत ने बुधवार को पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 14 साल पुराने अपहरण के एक मामले में सात साल की सजा सुनायी…